पटवारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफे का ज्ञापन
 Patwari resigns

जुलाई का वेतन न मिलने से नाराज हैं पटवारी

 

मध्य प्रदेश में पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है  | वहीं लखनादौन में जुलाई माह का वेतन न मिलने से  पटवारी  नाराज हैं

पटवारियों ने तहसीलदार को  सामूहिक रूप से  इस्तीफा देने के लिए  ज्ञापन दिया  है  | 

 

सिवनी जिले  की आदिवासी तहसील लखनादौन के करीब 70 पटवारियों ने  जुलाई माह का वेतन ना मिलने से नाराज होकर  तहसीलदार को अपने

इस्तीफे को लेकर ज्ञापन सौंपा है  |  गौरतलब है की पटवारी  मध्यप्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर  हैं  | बताया जा रहा है सभी तहसीलों में पटवारियों को वेतन दिया जा चुका है |  लेकिन लखनादौन के पटवारियों को वेतन अब तक नहीं मिला है  | नाखुश पटवारी  हड़ताल स्थल से नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए  | करीब डेढ़ घंटे तेज धूप और उसके बाद तेज मूसलाधार बारिश में भीगने के बाद पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा |  तहसीलदार इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया  |