दो लोगों की मौत , तीन घायल हुए
छिंदवाड़ा में छोटे तालाब के पास अचानक बैलून सिलेंडर फटने से आग लग गई | जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए |
छिंदवाड़ा के छोटा तालाब के पास एक बड़ा हादसा हुआ | बैलून सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए | घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | बताया जा रहा है की सड़क किनारे लगी बलून की दुकान में सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है | बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर फट गया | हादसे के बाद अस्पताल में भारी पुलिस बल मौजूद रहा |