प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी चरम पर
 hooliganism

व्हील चेयर माँगने पर मरीज और परिजनों से मारपीट

 

छतरपुर जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी  चरम पर  है  | मरीज के व्हीलचेयर मांगने पर एम्बुलेंस  चालकों  ने मरीज के परिजनों के साथ अस्पताल के अंदर मारपीट की |  उसके बाद अस्पताल के बाहर पीड़ितों को मार मार के लहूलुहान कर दिया |   घटना अस्पताल की पुलिस चौकी के सामने  हुई  | 

जिला अस्पताल के अंदर सटई रोड छुई खदान निवासी रवि रैकवार अपने पिता के लिए व्हीलचेयर मांग रहे थे  |  तभी इसी बात पर विवाद हो गया |  और प्राइवेट एंबुलेंस के चालकों ने  रवि रैकवार एवं उनके जीजा प्रेम रैकवार के साथ जमकर मारपीट कर दी  |  प्राइवेट एंबुलेंस संचालित करने वाले युवकों द्वारा पहले जिला अस्पताल के अंदर युवक के साथ मारपीट की गई |  इसके बाद दोनों को कॉलर पकड़कर बाहर ले

गए  | और  रवि और उनके जीजा प्रेम रैकवार के साथ जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया |  यह पूरी वारदात जिला अस्पताल की पुलिस चौकी के  सामने  घटित हुई  |  इस  मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है | दोनों घायलों के द्वारा सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है |