मोदी की परीक्षा में mp के सांसद फेल
मध्यप्रदेश के सांसदों को मिली नसीहत
मध्यप्रदेश के कई सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई परीक्षा में फेल हो गए, लिहाजा उन्हें मोदी की हिदायत का सामना करना पड़ा। परीक्षा में विदेश मंत्री व विदिशा की सांसद सुषमा स्वराज पहले नंबर पर रहीं।
दरअसल तकनीक के इस युग में प्रधानमंत्री ने अपने सभी सांसदों को सोशल मीडिया यानि फेसबुक व ट्वीटर पर सक्रिय रहकर जनता से जुडऩे को कहा था। इस मामले में दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक में सभी सांसदों को सोशल साइट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा है। मोदी ने सोशल साइट पर लापरवाह सांसदों को हिदायत दी है कि भविष्य में सोशल साइट पर निष्क्रिय रहना सांसदों के साथ ही मंत्रियों के परेशानी का कारण बन सकता है। विदिशा में सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। मोदी के रिपोर्ट कार्ड में सुषमा के 4586135 फालोअर्स होने के साथ नियमित ट्वीट भी हैं। रिपोर्ट में भोपाल के सांसद आलोक संजर को भी सोशल मीडिया पर निष्क्रय बताया गया। दमोह के सांसद प्रहलाद पटेल को तर्कसंगत पोस्ट करने को कहा गया है।
इन्हें सक्रिय रहने की हिदायत
नरेन्द्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, रीति पाठक, रोडमल, फग्गन सिंह कुलस्ते, अनूप मिश्रा, भागीरथ प्रसाद, लक्ष्मी नारायण यादव, वीरेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह, जनार्दन मिश्रा, दलपत सिंह परस्ते, बोधी सिंह भगत, उदय प्रताप सिंह, मनोहर ऊंटवाल, सावित्री ठाकुर, सुधीर गुप्ता, सुभाष पटेल, नंद कुमार चौहान, ज्योति धुर्वे।
सांसदों के सोशल साइट पर निष्क्रिय रहने से परेशान मोदी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों को सांसदों और अन्य मंत्रियों को सोशल साइट पर सक्रिय रहने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए कहा है। ये मंत्री हैं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीएमओ राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह।
इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन के लोस अध्यक्ष होने के कारण उनका मूल्यांकन नहीं किया गया।