किसानों को निःशुल्क बांटे कृषि उपकरण
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को 10 लाख की लागत के कृषि उपकरण निशुल्क वितरित किये | इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होना चाहिए
नरोत्तम मिश्रा ने कहा की भाजपा सरकार हर गरीब पिछड़े तथा अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता कर रही है | उन्हें योजनाओं के माध्यम से लाभ दे रही है | इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा की | ये बहुजन समाज पार्टी केवल चुनाव के समय आती है | बाढ़ आपदा जैसी परेशानी आती है तो बहुजन समाजवादी पार्टी और उनके नेता कहीं दिखाई नहीं देते | यह समाज में लोगों को बरगलाने और दंगे कराने का काम करते हैं |