छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा पुलिस का अमला
cg-police
 
 
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 1,336 नए पदों की स्वीकृति हुई है। छत्तीसगढ़ में स्वीकृत पुलिस बल की संख्या अब 69,416 यह। राज्य शासन द्वारा बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर रोकथाम के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में पुलिस विभाग में एक हजार 336 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। 
इन नए पदों को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में स्वीकृत पुलिस बल की संख्या बढ़कर 69 हजार 416 हो गई है...गृह विभाग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एस.टी.एफ.) के लिए 400, विशेष अधोसंरचना विकास योजना के तहत एस.टी.एफ. के लिए 11 और मानव तस्करी निरोधक इकाई (Anti Human Trafficking Unit) के लिए 20 नए पदों की स्वीकृति दी गई है। 
पुलिस विभाग द्वारा दल्लीराजहरा-रावघाट रेल लाइन की सुरक्षा के लिए दल्लीराजहरा में नए रेल पुलिस थाना की स्थापना के लिए 65 पद मंजूर किए गए हैं।  नक्सल विरोधी अभियान के लिए गोपनीय सैनिकों के 150 तथा नक्सल प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में जिला रिजर्व गॉर्ड (D.R.G.) के लिए 600 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। गृह विभाग ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में महिला अपराध अनुसंधान इकाई की स्थापना के लिए 90 पद स्वीकृत किए हैं।
 
 
Attachments area