पन्ना ले जा रहे आरोपियों को सतना पुलिस ने रोका
चैन स्नेचिंग के आरोपियों को पकड़ने का श्रेय लेने के लिए दो जिलों की पुलिस में होड़ मच गई | बताया जा रहा है की आरोपियों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया था | लेकिन पन्ना ले जाते वक़्त सतना पुलिस ने आरोपियों को गाडी से उतार लिया | चोरों के पकड़ने का श्रेय लेने का वीडियो सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा है |
दरअसल पन्ना और सतना जिले में लगातार चैन स्नेचिंग की वारदातें हो रही है | दोनों जिलों की पुलिस अपराधियों को पकड़ने का प्रयास भी कर रही है | इस बीच पन्ना पुलिस ने चित्रकूट से 3 आरोपियों को धर दबोचा | यह तीनों आरोपी बावरिया गैंग उत्तर प्रदेश के शामली जिले के हैं | पन्ना पुलिस गाड़ी में आरोपियों को ले जा रही थी | तभी चित्रकूट पीली कोठी के पास सतना पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर तीनों आरोपियों को जबरदस्ती उतार लिया | पन्ना और सतना पुलिस के बीच चोरों को पकड़ने का श्रेय लेने की होड़ लग गई | इस दौरान दोनों जिलों की पुलिस आपस में ही भिड़ गई | जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है | इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है |