अपराधियों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन
 criminal proceedings

बदमाशों के मकान तोड़ने की  कार्रवाई शुरू

 

छतरपुर में आये दिन आपराधिक घटनाये बढ़ती जा रही  हैं  |  जिसको लेकर पुलिस ने अब कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं  | प्रशासन ने  अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए गुंडों बदमाशों के मकान गिरा दिए  | 

छतरपुर में अपराधियों की अब खैर नहीं  | प्रशासन और पुलिस ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास अपराधियों  के मकान गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी  |  पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट नगर में फायरिंग करने वाले राकेश यादव पर प्रशासन ने कार्रवाई की | और जेसीबी की मदद से उसका मकान गिरा दिया  | इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा |  कार्रवाई के दौरान  ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई  |