NTPC थर्मल पावर स्टेशन में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन
 Hindi Pakhwada

लोगों ने रखे अपने विचार ,कोरोना टीका लगवाने की अपील

 

एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में  हिन्दी पखवाड़े का आयोजन  किया गया |  जिसमे  स्थानीय पंचायतों के ग्राम प्रधान के साथ मीडिया के   प्रतिनिधि शामिल हुए  | 

 सिंगरौली सुपर थर्मल पावर की  मानव संसाधन टीम द्वारा हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया |  इस दौरान आयोजन में  लोगों ने हिंदी भाषा को लेकर अपने विचार रखे  | और कार्यक्रम की सराहना की | इस मौके पर बताया गया की  बिजली विभाग ने कोरोना काल में लोगों की बड़ी मदद की  |  बिजली विभाग  के कर्मचारी और पूरा विभाग इस दौरान लोगों को बिजली की समस्या ना हो |  इसके लिए लगातार कार्य करता रहा |  कार्यक्रम में सभी से  कोरोना टीका लगवाने के अपील के साथ कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी |  इसके साथ ही लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी भी  गई  |