जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया में लाइव किया गया
होशंगाबाद में बीजेपी नेता राजेन्द्र साध ने तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया | इस दौरान एक युवक ने बन्दूक से भी फायर किया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है | बीजेपी नेता , विधायक प्रेमशंकर वर्मा के भांजे है |
सिवनीमालवा थाने से महज दो सौ मीटर दूर विधायक प्रेमशंकर वर्मा के भांजे और उनके प्रतिनिधि राजेंद्र साध ने जन्मदिन के मौके पर खुलेआम सड़क पर तलवार से केक काटा | और हवाई फायर किया | बुधवार रात 12 बजे रोड पर जन्मदिन मनाने का वीडियो फेसबुक पर लाइव चलाया गया | वीडियो में साध तलवार से छह केक काटते नजर आ रहे हैं | वहीं उनका बेटा रिवॉल्वर से फायरिंग कर रहा है | जन्मदिन के जश्न में चूर विधायक प्रतिनिधि ने अपने हाथ में रिवाल्वर लेकर फायरिंग का प्रयास किया था | लेकिन उनसे लॉक नहीं खुला | जिसके बाद फिर से बेटे ने पांच फायर किए | विधायक प्रतिनिधि की जन्मदिन की पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद हलचल मच गई | सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को इस ममले की जानकारी ही नही है |