रायपुर में बढ़ रहा प्लास्टिक कचरा
   plastic waste

हर माह निकल रहा 50 हजार किलो प्लास्टिक कचरा

 

 

राजधानी रायपुर में नगर निगम लगातार नॉन वोवन प्रतिबंधित कैरी बैग, थैली पर कार्रवाई करने का दावा करता है, लेकिन जुर्माना वसूल कर निगम का स्वास्थ्य अमला भूल जाता है। सामग्री बेचने के लिए प्लास्टिक कैरी बैग देने पर 100 रुपये , दोबारा पकड़ने जाने पर 1000 रुपये, सड़क, नाली में प्लास्टिक फेंकने पर 100 रुपये और दोबारा पकड़े जाने पर 1,000 रुपये वसूलने का प्रविधान किया गया है। प्लास्टिक पर जुर्माने की  कार्रवाई  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकार में हैं। जब्ती के बाद प्लास्टिक पर परिवारवाद के प्रकरण बनाए जाते हैं, यानी निगम केवल जब्ती बनाकर इसे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को सौंपता है। यह नियम ही शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में बाधा बन रहा है।