अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस हुई सख्त
  illegal sand

3 करोड़ 60 लाख रुपये का मशरूका जब्त

 

उमरिया में अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई  करते हुए  | तीन करोड़ साठ लाख रुपये का सामन  जब्त किया है | पुलिस ने चेतावनी दी है की जिले में किसी भी तरह के अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी  | 

थाना मानपुर के ग्राम बल्हौड में रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई |  एडिशनल डीजीपी  शहडोल जोन डीसी सागर ने बताया कि मानसून सत्र की अवधि 15 जून से एक अक्टूबर निर्धारित की गई है | मानसून सत्र की अवधि में समस्त रेत खदानों, रेत पारित नदी-नाले घाटों में खनन के कार्य को  पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है |  इसके बावजूद नदी-नालों से रेत की निकासी की जा रही थी |  लगातार सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी   हाईवे रोड के किनारे अवैध रूप से सोन नदी से चोरी से रेत निकालकर भंडारण किया जा रहा था |   जिसपर  पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई | और  तीन पोकलेन मशीन, चार ट्रक व रेत जब्त की गई है |  इस सबकी कीमत  तीन करोड़ 60 लाख रुपये  है  |  गौरतलब है की मशीनों के माध्यम से उत्खनन करने वालों ने नदी की धार की दिशा और दशा दोनों बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है |  नदी के तटों को मशीनों से  करीब चार किलोमीटर की लंबी सड़क बनाकर रेत   निकाली जा  रही  थी |  निर्धारित कंपनियां भी यहाँ अवैध उत्खनन में लिप्त हैं |