साल में एक बार राधा अष्टमी पर खुलता है राधा मंदिर
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती विदिशा पहुंची | जहां उन्होंने नंदवाना स्थित राधा रानी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन और भजन कीर्तन किये | उमा भारती ने कहा की | राधा रानी की वजह से ही विदिशा की चारों तरफ पहचान है |
विदिशा के नंदवाना में राधा रानी का एक मंदिर स्थापित है | जो साल में सिर्फ राधाष्टमी पर एक बार ही दर्शन के लिए खोला जाता है.| बाकी पूरे साल गुप्त रूप से मंदिर में पूजा-अर्चना होती है | पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विदिशा पहुंचकर राधा रानी के दर्शन किये | इस दौरान उन्होंने कहा की | कोरोना के कारण पिछली बार वे बरसाना नहीं जा पाई थी | . जब उन्हें विदिशा में राधा रानी के ठीक उसी प्रकार के दिव्य रूप के दर्शन मिलने की उम्मीद दिखी तो वे यहां आई हैं | उन्होंने यह भी कहा कि विदिशा धन-धान्य, धार्मिक आस्था और राजनीतिक रूप में देश में अपनी अलग पहचान रखता है.| संभव है कि राधा रानी के प्रभाव से ही विदिशा की पहचान चारों तरफ फैली है |