लोहे के कबाड़ से बनाई PM मोदी की 14 फीट ऊंची मूर्ति
 Narendra Singh modi

पिता-पुत्र की जोड़ी का है ये कमाल

 

 

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक मूर्ति बनाई गई है। यह मूर्ति 14 फीट ऊंची है और लोहे के कबाड़ से बनी हुई है। गुंटूर जिले के तेनाली कस्बे के रहने वाले पिता और पुत्र की एक जोड़ी ने यह कमाल किया है। अब चारो तरफ इस जोड़ी की तारीफ हो रही है। तेनाली कस्बे की 'सूर्या शिल्प शाला के मालिक कटुरी वेंकटेश्वर राव और रविचंद्र ने मिलकर पुराने नट और बोल्ट के माध्यम से यह मूर्ति तैयार की  है।

  पिता और पुत्र की एक जोड़ी ने यह लोहे की बेकार पड़ी सामग्री यानी कबाड़ से मूर्तियां बनाने के लिए प्रसिद्ध है ,यहां इससे पहले भी कई महापुरुषों की मूर्तियां कबाड़ से बनाई जा चुकी हैं,  सूर्या शिल्प शाला के पिता और पुत्र की जोड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।