साड़ी के शो रूम में लगी भीषण आग
 fire in showroom

लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक

 

छतरपुर के चौक बाजार में एक साड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई  | जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया  | 

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक बाजार की है  | जहाँ  देर रात 2  बजे अचनाक साड़ी के शो रूम में आग लग गई  | सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची  | लेकिन आग इतनी भीषण थी की  दुकान में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया .| बताया जा रहा है की आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है | वहीं आग लगने के कारणों का पता अभी तक  नहीं चल सका | पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है  |