छात्रा के शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने के मामले में विवाद
  test wearing shorts

परीक्षक ने पर्दा लगाकर दिलावाई परीक्षा 

 

असम में एक छात्रा के शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने के मामले में विवाद की स्थिति बन गई है, दरअसल एक 19 वर्षीय छात्रा के शॉर्ट्स पहनने पर परीक्षक ने पर्दा कर परीक्षा दिलावाई थी, जिस पर विवाद हो रहा है।  छात्रा का नाम जुबली तमुली बताया जा रहा है। जुबली तमुली अपने पिता के साथ गृहनगर बिश्वनाथ चरियाली से 70 किलोमीटर दूर तेजपुर शहर में असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आई थी।

छात्रा ने बताया कि परीक्षा स्थल गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में प्रवेश में कोई परेशानी आई। जुबली ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा गार्डों ने मुझे परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी, लेकिन परीक्षा हॉल में निरीक्षक ने परीक्षा देने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि मुझे शॉर्ट्स पहनकर अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।जुबली का कहना है कि प्रवेश पत्र में किसी ड्रेस कोड का जिक्र नहीं था। उसने बताया कि कुछ दिन पहले मैं उसी शहर में नीट की परीक्षा में बैठी थी, लेकिन तब कुछ नहीं हुआ था। शॉर्ट्स को लेकर न तो AAU का कोई नियम है और न ही एडमिट कार्ड में ऐसी किसी बात का जिक्र है |