सखलेचा ने कहा वे सोते हुए नेता के भाषण सुन रहे थे
छतरपुर मे उज्ज्वला योजना के कार्यक्रम मे शामिल होने आये जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा कार्यक्रम मे सोते हुये नजर आये | सखलेचा भाषण के दौरान तीन बार झपकी लेते देखे गए | वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की वे सोते हुए नेता के भाषण सुन रहे थे |
दरअसल गृहमंत्री अमित शाह और सी एम शिवराज का भाषण बडी स्क्रीन मे लाइव दिखाया जा रहा था | इस दौरान शिवराज के मंत्री भाषण के दौरान नींद मे झपकी लेते कैमरे मे कैद हुये है | वह तीन बार कार्यक्रम के दौरान सोते नजर आये | इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम मे अपना भाषण दिया और हितग्राहियों को उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर बांटे | लेकिन जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उनसे सवाल किया गया तो | उन्होंने कहा की वे सोते हुए नेता के भाषण सुन रहे थे |