सड़कों में जलभराव ,मलेरिया डेंगू का खतरा
 Water logging

प्रशासन की अनदेखी से जनता हुई परेशान

 

सीहोर के सिद्दीकगंज में सड़कों और गड्ढों में भरे पानी से जनता परेशान हो चुकी है  | कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई  | वहीँ जलभराव से डेंगू , मलेरिया का खतरा  बना हुआ है  | 

सिद्दीकगंज के वार्ड नंबर 4 में रोड न बनने के कारण काफी दिनों से  सड़क पर भारी मात्रा में पानी  इकठ्ठा हो गया है  |  जलभराव के कारण  लोगों को डेंगू

मलेरिया होने का डर भी बना रहता है |  स्थानीय निवासियों के द्वारा सूचना देने के बाद भी इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है | जिससे जनता में काफी आक्रोश है | लोगों ने बताया की अब तक प्रशासन द्वारा जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई |  इसके साथ ही मलेरिया टीम ने भी इस स्थान की कोई सुध नहीं ली है  |