प्रशासन ने सहायता राशि देने की बात कही
मैहर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई | बताया जा रहा है की ये बच्चे तालाब में नहाने गए थे तब यह हादसा हुआ
प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख मुआवजा राशि देने की बात कही है |
मैहर के नादन थाना अंतर्गत जुरा गाँव मे उस वक्त मातम पसर गया जब गाँव के तीन बच्चों के शव गाँव के तालाब से निकाले गए | बताया जा रहा है की गाँव मे रोजगार गारंटी के तहत निर्माणाधीन तालाब में गाँव के 5 बच्चे नहाने पहुंच गए | नहाते वक्त तीन बच्चे तालाब की गहराई में जाने से डूब गए | उसी दरमियान दो अन्य बच्चों ने भाग कर गांव में परिजनों को सूचना दी | स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया | लेकिन तब तक बच्चों ने दम तोड़ दिया | मौके पर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने पहुंचकर बच्चों के परिवार वालों से शोक व्यक्त किया | वहीं मैहर एस डी एम धर्मेंद्र मिश्रा ने शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि देने की बात कही है|