पांढुर्ना के पास खड़े ट्रक से टकराई कार
 accident death

सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल

गैस कटर से वाहन काटकर निकालना पड़ा शव

 

बैतूल-नागपुर फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया  | पांढुर्ना के समीप एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार आकर भिड़ गई  | इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार बैतूल जिले के पाढर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की दर्दनाक मौत हो गई |  सहायक उप निरीक्षक दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी और एक अन्य आरक्षक घायल हो गए हैं |  सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया | 

यह भीषण हादसा  पाढर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव  के लिए जानले व साबित हुआ  | एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि चोरी के मामले में दो  आरोपियों को रायपुर से पकड़कर लाते वक्त रात करीब ढाई बजे  यह दुर्घटना हुई  | टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे सब इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव के शव को गैस कटर की मदद से कार के हिस्से काटकर बाहर निकाला गया | एसआइ विनोद यादव कार में सबसे आगे चालक के साथ बैठे थे | बीच की सीट पर तीनों पुलिसकर्मी और सबसे पीछे चोरी के दो आरोपित बैठे थे |  दुर्घटना में  आरोपियों  को भी मामूली चोटें आई हैं  | एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि चोरी के मामले में बैतूल से चार सदस्यीय टीम दो दिन पहले रायपुर भेजी गई थी | रात में दो  आरोपियों  को गिरफ्तार कर लौटते वक्त  कार दुर्घटना हुई  |