नाती ने की दादा की चाकू मारकर हत्या
रिश्तों की मर्यादाएं तार तार होती जा रही हैं | छतरपुर में मामूली कहा सुनी पर एक नाती ने अपने दादा की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया पुलिस इस मामले की जांच करने के साथ आरोपी की तलाश में जुटी है |
छतरपुर मे रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है | बडामलेहरा के शंकर मोहल्ले मे मामूली कहा सुनी पर नाती ने अपने दादा को चाकू मार दिया | चाकू मारने के बाद नाती उन्हें घायल अवस्था में दूसरे मकान ले गया ,लेकिन इलाज न मिलने से दादा की मौत हो गई | घटना बीती रात की है | पुलिस की जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर तीन शं निवासी भूरा आदिवासी का नाती नत्थू आदिवासी किसी युवक की मोटरसाइकल लिए था | जिस पर दादा ने उसे मना किया | इसी बात पर उसके नाती नत्थू ने उसे चाकू मार दिया | इसके बाद आरोपी फरार हो गया सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब पुलिस ने हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम करवाया |