सिंगरौली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम
सिंगरौली में पहले फोर्टिफाईड चावल वितरण के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ खाद्य नागरिकआपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने किया | उन्होने कहा कि इस चावल से सबसे अधिक फायदा कुपोषित बच्चों और महिलाओं का होगा |
अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सिंगल क्लीक के माध्यम से खाद्य नागरिकआपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने फोर्टिफाईड चावल वितरण के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया | फोर्टिफाईड चावल वितरण कार्यक्रम के दौरान बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि इस योजना को
सबसे पहले सिंगरौली जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है | इसके बाद अन्य जिलों में भी इस योजना की शुरूआत की जायेगी | उन्होने कहा कि इस चावल से सबसे अधिक फायदा कुपोषित बच्चों और महिलाओ का होगा | उन्होने कहा कि इस चावल में विभिन्न विधियों द्वारा विटामिन बी-12, बी-6, आयरन, फोलिक एसिड जैसे विटामिन एवं पोषक तत्वों को जोड़ा गया है | जिससे महिलाएं एवं बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर कर उन्हें स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी |
मंत्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच है कि गरीबो, बच्चो, महिलाओ को पोषण युक्त आहर मिले | जिससे उनमे होने वाले कुपोषण को रोका जा सके | इस अवसर पर विधायक गण रामलल्लू वैश्य, अमर सिंह, सुभाष रामचरित्र वर्मा, खाद्य नागरिक आपर्ति विभाग के प्रबंध संचालक तरूण पिथौरे, निदेशक खाद्य नागरिक आपर्ति विभाग दीपक सक्सेना | कलेक्टर राजीव रजन मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल उपस्थित रहे |