बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
रीवा में सेवा समर्पण अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया | जिसमे बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने रक्तदान किया पहले की अपेक्षा अब लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता आई है | रीवा के स्वयंवर विवाह घर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया | रक्तदान शिविर में बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे | कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों का ख़याल रखा गया | इस दौरान युवा मोर्चा के विकास मिश्रा ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है | हम सभी को स्वेच्छा से समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए | और दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए | रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है |