ग्रामीण से पैसा लेने पर अधिकारियों पर भड़के मंत्री तोमर
 Pradhuman Singh Tomar

ट्रांसफार्मर रखने लिए पैसे,अधिकारी पर कार्यवाई के निर्देश

 

निवाड़ी  में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विधुत सब स्टेशन का  उद्घाटन  करने के दौरान एक्शन मोड़ में नजर आये  |  तोमर को जब  ग्रामीणों ने बताया की ट्रांसफार्मर रखने के एवज में दस हजार रुपये अधिकारी को देने पड़े | तो वे अधिकारियों पर भड़क गए  | और तुरंत  कार्रवाई के निर्देश दिए  | 

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर इन दिनों एक्शन मोड़  में है |  विधुत सब स्टेशन देवेंद्रपुरा के ई लोकार्पण के मौके पर ग्रामीणों ने तोमर को बताया की | ट्रांसफार्मर रखने के एवज में  विधुत अधिकारी को 10 हजार रुपये देने पड़े  |  जिसपर तोमर ने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश दिए |  इस दौरान उन्होंने  ग्रामीण के पैर छूकर विश्वास  दिलाया कि  | आपको विद्युत सुविधा उपलब्ध होगी |  और ऐसे कार्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी |