तीन चोरों ने छिंदवाड़ा और नागपुर से चुराए दस वहान
छिंदवाड़ा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक वहान चोर पकड़ में आया | इस चोर के जरिये अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा हुआ | इन चोरों ने हाल ही में नागपुर और छिंदवाड़ा से दस वहान चोरी किये हैं |
छिंदवाड़ा देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया | बीते दिनों सारंगबिहरी निवासी मनोज सोनी की मोटरसाइकल चोरी हो गई थी | देहात थाना प्रभारी महेंद्र भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर अवधेश चोरिया को हिरासत में लिया | अवधेश से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने पूरे गैंग का खुलासा कर दिया | आरोपी अपने 3 सहयोगियों के साथ मिलकर नागपुर तथा छिंदवाड़ा से 10 वाहन चोरी कर चुका है | जिसके पास से पुलिस ने सभी वाहन जप्त कर लिए हैं | इन वाहनों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है | पुलिस को आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों का भी सुराग मिलने की उम्मीद है |