रमेश अग्रवाल
रायगढ़ रजीदा गांव की एक महिला को भालू ने अपना शिकार बना लिया । महिला किसी तरह बच कर भाग निकली ओर उसने अपनी जान बचायी।
भालू के हमले में घायल महिला को उपचार के लिये धर्मजयगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया हें ।
गजोबाई नाम की यह 30 वर्षीय महिला तेन्दूपत्ता तोडंने जंगल में गई थी जहां भालू ने पीछे से उस पर हमला बोल दिया पहली बार तो उसने अपने आपको बचा लिया लेकीन दुबारा हमला करने से वह बुरी तरह घयल हो गयी। हमले से गजोबाई के हाँथ ,पाँव ,और कमर में चोटे आयी हें किसी तरह वह जान बचाकर घर पहुंची उसे तत्काल संजिवनी 108 से अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया जहाँ सघन उपचार जारी हें वन विभाग ने उपचार हेतू सहायता राशि प्रदान की हें ।