किसानों को हराना चाहती है सरकार
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा छिंदवाड़ा पहुंचे और कहा कि सरकार किसान आंदोलन को लम्बा खींच कर किसानों को हराना चाहती है | उन्होंने कहा यह लड़ाई पूरे देश के किसानों की है |
छिंदवाड़ा के किसान नेता गगन चौधरी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा पहुंचे किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने के साथ ही फसल खरीदी के लिए एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की | उन्होंने कहा किसान सड़क पर 1 साल से संघर्ष कर रहे हैं | लेकिन सरकार झुकने को तैयार नहीं है | वो आंदोलन को लंबा खींच कर किसानों को हराना चाहती है .. सिरसा बोले ये लड़ाई पंजाब एवं हरियाणा के किसानों की नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों के भविष्य की लड़ाई है | यदि किसान ही नहीं बचेगा तो हिंदुस्तान नहीं बचेगा | इसीलिए अब आंदोलन के लिए पूरे देश के किसानों को एक मंच पर लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है .|