एसडीएम का प्रवाचक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
 caught red handed

भूमि संशोधन पंजी संबंधित मामले में मांगी थी रिश्वत

 

 

जुन्नारदेव में  लोकायुक्त ने एसडीएम के प्रवाचक को 15 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है | बताया जा रहा है की भूमि संशोधन पंजी संबंधित मामले में रीडर ने रिश्वत की मांग की थी | 

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को  एसडीएम कार्यालय में दबिश दी | और कार्यालय में प्रवाचक के पद पर पदस्थ एनपी मरकाम को पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा | लोकायुक्त की टीम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है |  बिजौरी निवासी राजा गढ़ेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भूमि संशोधन पंजी संबंधित मामला तीन माह से जुन्नारदेव एसडीएम कार्यालय में चल रहा था |  इस मामले के निराकरण के लिए एसडीएम कार्यालय में पदस्थ प्रवाचक ने 20 हजार रुपए की मांग  की थी |  जिस पर लोकायुक्त ने शिकायत के आधार पर रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया |