एक की मौत, 25 से ज्यादा यात्री घायल
उमरिया के नेशनल हाईवे 43 में एक बड़ा हादसा हो गया| उमरिया से कटनी की ओर जा रही सवारी बस और हाइवा में जोरदार भिड़ंत हो गई| भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस में आग लग गई और बस धू-धूकर जलने लगी | जिसमें दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए | इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई |
उमरिया कटनी मार्ग पर चंदिया के निकट nh-43 पर डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गई | इस घटना में बस में सवार 25 से ज्यादा यात्री झुलस गए | कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी प्रमोद सिन्हा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे | हादसा दोनों वाहनों की तेज गति की वजह से हुआ था | इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई | संभावना जताई जा रही है की | आग डीजल टंकी फटने के कारण लगी है | जब पुलिस ने नगर पालिका चंदिया में दमकल भेजने के लिए फोन किया तो | पुलिस को दमकल खराब होने की सूचना दी गई | बताया गया की उसमें डीजल नहीं है | और उसके टायर पंक्चर पड़े हैं | जिसके कारण उमरिया से दमकल बुलाना पड़ी | दमकल पहुंचने के बाद आग को बुझाया जा सका