आशीष मिश्रा ने पेश किए 13 वीडियो
   Ashish Mishra

नहीं मिली 2ः20 से 3ः36 बजे के बीच की फुटेज

 

यूपी के लखीमपुर खीरी केस में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया।  पुलिस के  11 घंटों की पूछताछ के बाद  भी आशीष मिश्रा ने कई सवालों के  जवाब नहीं दिए। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच, घटना वाले दिन मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत पर किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर विवाद हो गया है। राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की लिंचिंग को मैं गलत नहीं मानता। वह एक्शन का रिएक्शन था, उसके पीछे कोई साजिश नहीं थी, इसलिए हम उसे गलत नहीं मानते हैं।

टिकैत ने कहा, लखीमपुर खीरी में कारों से रौंद कर चार किसानों की हत्या कर दी गई। इसकी प्रतिक्रिया के स्वरूप दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। यह एक प्रतिक्रिया थी। मैं हत्याओं में शामिल लोगों को अपराधी नहीं मानता। प्रेस वार्ता में मौजूद संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम के नेता योगेंद्र यादव ने भी लखीमपुर खीरी हिंसा में न्याय की मांग की, जिसमें चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए है ।