जांच में नहीं निकला पेट्रोल से पानी
छिंदवाड़ा के एक पेट्रोल पम्प पर ग्रामीणों को पेट्रोल में पानी मिलाने का शक था | जिसके चलते जबलपुर से सेल्स ऑफिसर को जांच करने के लिए बुलाया गया | सेल्स ऑफिसर ने जांच के बाद गांव वालों को बताया कि पेट्रोल किसी भी किस्म की मिलावट नहीं है |
उमरेठ के बालाजी फ्यूल्स पम्प मालिक पर ग्रामीणों को पेट्रोल/डीज़ल में पानी मिलाने का शक था | जिसकी शिकायत किये जाने पर | तेल कम्पनी सेल्स ऑफिसर को जांच करने आना पड़ा | तेल कम्पनी के सेल्स ऑफिसर ने पेट्रोल डीज़ल की जांच करते हुए ग्रामीणों को पेट्रोल की डेंसिटी के बारे में
समझाया और जांच में कुछ भी गलत होने की पुष्टि भी की साथ ही सेल्स ऑफिसर ने इन अफवाहों पर ध्यान न देने की बात करते हुए कहा
पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता सभी मापदंडों पर खरी है |