लोगों ने अफसर के जज्बे को किया सलाम
पुलिस की छवि को लेकर अक्सर सवाल उठते है | लेकिन पुलिस में कुछ ऐसे लोग भी हैं | जो जनता के बीच अपनी एक अलग छवि बनाते हैं | ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया | जहाँ एक पुलिस अफसर ने बुजुर्ग को कंधे पर बैठाकर भुजी माता के दर्शन कराये | जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की |
शिवपुरी में थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने 78 साल के बुजुर्ग को कंधे पर बैठाकर भुजी माता के दर्शन करने में मदद की | . थाना प्रभारी के इस व्यवहार की सब ने जमकर तारीफ की | दरअसल थाना प्रभारी ने जब देखा की बुजुर्ग सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ है | तो इस पुलिस अफसर ने बुजुर्ग को अपने कंधे पर ही बैठा लिया | और सीढ़ियां चढ़ते हुए भुजी माता के दर्शन कराये | कंधे पर बुजुर्ग को बैठाकर दर्शन कराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | लोग पुलिस अफसर के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं |