बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त ,गरबा के साथ हुआ कन्या भोज
सिंगरौली के मोरवा में स्थित श्री श्री आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर में दुर्गा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया .. बूढ़ी माई मंदिर में नवमी के दिन 108 कन्याओं को भोजन कराया गया |
बूढ़ी माई मंदिर में दुर्गा महोत्सव के समापन पर जबलपुर से आये कलाकारों ने गरबा किया | आदिशक्ति बूढ़ी माई की महिमा अपार है | यहां नवरात्रि में तो भक्तों की भीड़ लगती ही है | अन्य दिनों में भी बूढ़ी माई के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त आते हैं | मान्यता है की जो लोग बूढ़ी माई मंदिर में आकर माथा टेकते हैं | उनकी मन्नत पूरी होती हैं | नवरात्रि में मंदिर कमेटी के द्वारा कड़े इंतजाम किए जाते हैं | प्रत्येक वर्ष दुर्गा मैया की स्थापना कर बड़े ही धूमधाम से पूजा पाठ किया जाता है | नवमी के दिन 108 कन्याओं के भोजन के साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया|