बिलासपुर रेलवे अधिकारी ए के पंडा के दफ्तर में सीबीआई ने छापा मारा और पंडा को रंगे हाथ पकड़ा ,डीआरएम कार्यालय स्थित कार्यालय में चली कार्यवाही में पता चला की ठेकेदार एस सुब्रामणियम से बिल पास करवाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। 11 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथे पकडाया adfm पंडा।
बिलासपुर. सीबीआई की टीम ने बिलासपुर रेल मंडल कार्यालय में दबिश देकर डिवीजनल फाइनेंस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से 11600 रुपए नगद जब्त किए गए। सीबीआई ने उनके दफ्तर में अन्य कागजात भी खंगाले हैं।
जानकारी के मुताबिक रेलवे के मंडल कार्यालय में कार्यरत डिवीजनल फाइनेंस अधिकारी अजय कुमार पंडा ने टेंडर पास कराने के लिए एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई को थी। शनिवार को पंडा ने ठेकेदार को रकम लेकर बुलवाया था।
जैसे ही ठेकेदार ने पंडा को रिश्वत के पैसे दिए वैसे ही सीबीआई की टीम ने दबिश देकर पंडा को धरदबोचा। पंडा के पास से रिश्वत के पैसे बरामद किए। इसके बाद सीबीआई की टीम ने उससे पूछताछ भी की है। यहां दस्तावेजों को भी खंगाला गया है शिकायतकर्ता ठेकेदार का नाम ठेकेदार एस सुब्रामणियम है।