मोदी से मिलने 750 कि.मी.पैदल चलकर आए बुजुर्ग
 Narendra Singh modi

प्रधानमंत्री के मिलने पर प्रहलाद  पटेल ने जताया आभार

कहा आम आदमी का महत्व समझते हैं प्रधानमंत्री

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने  मध्यप्रदेश के देवरी से  बुजुर्ग छोटेलाल अहिरवार  पैदल दिल्ली पहुँच गए  |  केन्द्रय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने छोटेलाल  अहिरवार को प्रधानमंत्री से मिलवाया |  इसके बाद पटेल ने कहा  प्रधानमंत्री आम आदमी का महत्व समझते हैं |  यह उनका बड़प्पन है  | 

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद  पटेल ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं प्रधानमंत्री   मेरे निवेदन पर मेरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता से मिले |  प्रधानमंत्री   इसीलिए जन-जन के दिल में बसते हैं क्योंकि वे कार्यकर्ता का महत्व समझते हैं  | उन्होंने ट्वीट भी किया है कि ‘आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है, जो उस ताकत और दर्द को समझता है  | मध्यप्रदेश के  सागर जिले के ग्राम पिपरिया के रहने वाले    63 वर्षीय  छोटेलाल अहिरवार लगातार 22 दिन तक 750 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी से मिलने पहुंचे। लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी  | इसकी जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री  प्रहलाद  पटेल  को  मिली तो उन्होंने अपनी गाड़ी भेजकर  छोटेलाल अहिरवार को अपने आवास पर

बुलाया और उनके रहने खाने की व्यवस्था की और उनके बारे में पूरी जानकारी लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद बात की और   छोटेलाल  अहिरवार  को  

प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी  से मिलवाया  | प्रधानमंत्री   भी छोटेलाल अहिरवार  से पूरी गर्मजोशी से मिले |  छोटे लाल   ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने उनसे पूछा कि मुझसे मिलने के लिए दिल्ली पैदल चलकर आने की क्या जरूरत थी? इसका जवाब देते हुए छोटेलाल ने कहा कि अगर वह पैदल

नहीं आते तो शायद मिलना भी नहीं होता | जवाब सुनकर प्रधानमंत्री   ने उन्हें अपने गले से लगा लिया  | छोटे लाल जी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री  को अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति समाज की परेशानियों के बारे में बताया और देवरी क्षेत्र में कारखाना लगाने को लेकर मांग पत्र सौंपा, जिससे वहां के लोगों की रोजगार की समस्या का निवारण हो सके |   इस दौरान पीएम ने उन्हे गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया |