इंदौर के डबकरा का 102 रुपए का शेयर 3200 पर पहुंचा
आई आई एफ एल हुरून के मुताबिक मध्यप्रदेश के सबसे अमीर शख्स दिलीप बिल्डकॉन के दिलीप सूर्यवंशी हैं | लेकिन एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले देश के 40 से कम उम्र के युवा उद्यमियों की सूची में इंदौर के युवा उद्योगपति मनीष डबकरा को भी जगह मिली है | वे इस सूची में 1300 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 41वें नंबर पर हैं | हालांकि देश के कुल अमीरों की सूची में उन्हें 861वीं रैंक मिली है | 37 साल के मनीष डबकरा अपनी मेहनत के दम पर तेजी से तरक्की कर रहे हैं |
मध्यप्रदेश के उद्योग जगत में संभावनाओं से भरा नाम है मनीष डबकरा का | आई आई एफ एल हुरून की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के 37 साल के युवा उद्योगपति मनीष डबकरा एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले देश के 40 से कम उम्र के युवा उद्यमियों की सूची में 41 वें स्थान पर हैं | देश के कुल अमीरों की सूची में उन्हें 861 वा स्थान मिला है | बताते हैं मनीष डबकरा के तेजी से आगे बढ़ने में उनकी मेहनत के साथ उनकी कंपनी बीएसई में लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी में चल रही है | मनीष की कम्पनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेस कार्बन क्रेडिट की सर्विस देती है | ईकेआई एनर्जी सर्विसेस अप्रैल 2021 में मात्र 102 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हुई थी | तब से अब तक इसमें 32 गुना तेजी आ चुकी है और इनके शेयर का भाव 3200 रुपए पर पहुंच चुका है | लिस्टेड होने से पहले कंपनी की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ थी, जो 1300 करोड़ के पार हो चुकी है | मनीष आई आई एफ एल हुरून की सूची में शामिल ऐसे उद्यमी भी हैं, जो नॉन टेक्नोलॉजी कंपनी चलाते हैं और उनकी कंपनी कई संस्थानों को कार्बन क्रेडिट के कारोबार में मदद करती है | मूलत महू के रहने वाले हैं डबकरा ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढाई के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के एनर्जी विभाग से एमटेक किया और इसी दौरान कंपनियों में कार्बन क्रेडिट के संबंध में ऑडिटिंग का काम भी शुरू किया | मनीष ने अपनी मेहनत लगन और समझ से 2008 में एनकिंग इंटरनेशनल स्थापित की और अप्रैल 2021 में बीएसई में कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसिसे लिमटेड का आईपीओ लेकर आये | आई आई एफ एल हुरून की सूची में इंदौर के कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल 2900 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 494वें नंबर पर और उद्योगपति सुनील चौरडिया 1300 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 773वें नंबर पर रहे हैं | इस सूचि के हिसाब से दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी 4100 करोड़ की नेटवर्थ के साथ 377वें नंबर पर रह के मध्यप्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किये गए हैं |