युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
   the killing

पति ने बुधनी के जंगल में  की थी हत्या

 

 

 बैंक कर्मचारी की लापता बेटी का शव मिलने के बाद पुलिस ने इस अंधे क़त्ल की गुथ्थी सुलझा ली हैं  | युवती की हत्या करने वाला उसका  पति निलका जो   |  मायके में रह रही अपनी पत्नी को दशहरा वाले दिन झांकी दिखने और धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के बहाने ले गया  |  और देर रात को लौटते समय मिडघाट के पास सुनसान जहग पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया  | 

बेहद सोची समझी साजिश के तहत आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया  | पहले तो आरोपी ने युवती को  यानि अपनी पत्नी को नेट के माध्यम से फोन किया | जिससे उसकी कॉल रिकॉर्ड ना हो और किसी को पता ना चल सके  | फोन पर  बहला फुसला कर उसे अपने साथ झांकी देखने और मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए तैयार किया |  युवती नैना जब साथ जाने को तैयार हो गई तो तय जगह पर नैना अपनी स्कूटी से उसके पास पहुंची जहा से वो दोनों नैना की स्कूटी पर साथ चले गए  |  देर रात लौटते समय मिडघाट के पास सुनसान जहग पर पत्नी को आरोपी पति मौत के घाट उतार दिया | और फिर बड़े ही शातिराना अंदाज में स्कूटी वापस भोपाल लाकर जला दी  |  पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है  | कोलार रोड भोपाल निवासी नैना उर्फ शिखा पासवान की लाश बुधनी के मिडघाट पर मिली थी  | 

कोलार रोड भोपाल निवासी नैना उर्फ शिखा पासवान ने आरोपी से सालभर पहले नारियलखेड़ा निशातपुरा निवासी रजत कैतवास जो खुद को भाजपा पदाधिकारी बताता था |  से प्रेम विवाह किया था  |  एक महीने ससुराल में रहने के बाद वह मायके में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी |  बताया जा रहा है कि ससुराल से जाने के बाद नैना वापस नहीं लौटना चाहती थी  |  उसने रजत के भरण-पोषण पर केस दर्ज कराया था  |  शिखा 15 अक्टूबर की शाम वह अपनी मां माया से दर्गा झांकी  देखने की बात कहकर घर से निकली थी |  वापस नहीं आने पर 16 अक्टूबर को परिजनों ने कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी  |  इसी बीच सीहोर पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग-69 पर मिडघाट सेक्शन के पास बुदली के जंगल में अज्ञात युवती का शव बरामद किया था   | उसकी पहचान पुलिस ने कोलार निवासी नैना के रूप में की थी  | युवती के पिता बैंक में कर्मचारी हैं  | लापता होने

के बाद से उसका फोन भी बंद था |  पुलिस ने बताया कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई है |  उसके शरीर पर चाकू से हमला किया गया है |  इसके साथ ही पत्थर भी मारे गए हैं  | गला घोंटा गया है |  सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है  | पुलिस ने संदेही उसके पति रजत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया  |  इधर एएसपी रामसनेही मिश्रा ने बतया की पूरे मामले की जांच की जा रही है | 

हत्या से दो दिन पहले निशातपुरा पुलिस को मृतिका की स्कूटी जली हुई हालात में मिली थी |  पुलिस ने गौतम नगर नारियालखेड़ा में रहने वाले उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया |