कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए सतना के कर्णवीर सिंह को रीवा में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ,इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे |
कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में विंध्य के लाल और सतना के दलदल गांव के निवासी कर्णवीर सिंह शहीद हो गये | शहीद की शहादत को नमन करते हुए रीवा में युवा एकता परिषद द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया | और सिरमौर चौराहे में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.. इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शहीद कर्णवीर सिंह को याद् किया | इस दौरान एक तरफ जहाँ लोगों में देश के वीर सपूत के लिए जोश था | वहीँ वीर जवान के खोने का गम भी चेहरे में दिखा |