खाद को लेकर स्टेशन पर दे रहे थे धरना प्रदर्शन
खाद को लेकर अब राजनीति भी जमकर हो रही है | छतरपुर के हरपालपुर स्टेशन पर खाद को लेकर धरना दे रहे दो कांग्रेस विधायकों सहित 80 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | बताया जा रहा है की यहाँ 2700 मीट्रिक टन खाद इस इलाके में बाटने के लिए भेजी गई थी | उसके बावजूद सिर्फ विरोध जताने के लिए कांग्रेस नेता स्टेशन पहुंचे थे |
एक तरफ खाद बीज की किल्लत के चलते किसान परेशान है | वहीँ नेताओं की खाद पर राजनीति के चलते दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं | दरअसल
हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर 2700 मीट्रिक टन खाद बटने के लिये आई थी |जिसे टीकमगढ़ ,निवाडी और छतरपुर मे भेजा जाना था | लेकिन राजनीति चमकाने के चक्कर मे कांग्रेस के छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी और महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित कार्यकर्ताओं के साथ हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर जाने को निकले | तो उन्हे पुलिस बल ने टोल प्लाजा पर रोकने की कोशिश की जिसपर कोंग्रेसियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई | जिसके बाद कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर धरना दिया और रघुपति राघव राजा राम भजन गया |
विवाद बढ़ता देख पुलिस ने कांग्रेस के दोनो विधायक सहित 80 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस वाहन से हरपालपुर थाना भेज दिया |