हेलीकॉप्टर छोड़ बाइक पर सवार हुए CM रमन सिंह
मुख्यमंत्री रमन सिंह
हेलीकॉप्टर छोड़ बाइक पर सवार हुए CM रमन सिंह
 
 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह आजकल मोटरसाइकिल पर घूमते दिख रहे हैं। वह दौरा भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बस्तर के अभुझमाड़ इलाके में अचानक दौरा करने पहुंच गए। स्टाफ के अलावा किसी और को इस दौरे की जानकारी ही नहीं थी। सीआरपीएफ कैंप के पास उनका हेलीकॉप्टर उतरा।
 
इसके बाद सीएम एक मोटरसाइकिल पर सवार हो गए। मोटरसाइकिल चालक के साथ वे दौरा करने विभिन्न गांवों में गए और वहां जाकर आदिवासियों से मिले। 45 सेल्सियम डिग्री तापमान के बीच मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गांवों में चौपाल लगाई और लोगों की समस्याओं को सुना। चौपाल में ही उन्होंने करीब 50 करोड़ के विकास कार्यों की हरी झंडी दी।