अपनी बेबसी पर मंच से रोये कांग्रेस विधायक
 Tarwar Singh Lodhi

कांग्रेस विधायक तरवर सिंह का दर्द छलका

 

अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा पाने के कारण  कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी की आँखें छलक आयीं |  मंच से किसानों को सम्बोधित करते हुए लोधी रोने लगे और कहा इन बेईमानों ने बन्दा का खाद उपचुनाव वाले पृथ्वीपुर इलाके में भेज दिया है  | 

खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है |  अधिकांश किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है .| ऐसे में  बंडा  से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी अपनी बेबसी पर मंच से रो दिए | किसानों को  संबोधित करते हुए  विधायक तरवर सिंह को रोना आ गया और उन्होंने कहा किसानों ने मुझे चुना लेकिन देखिये हमारे बंडा इलाके को मिलने बाले खाद को इन बेईमानों ने पृथ्वीपुर विधानसभा चुनाव वाले इलाके में भिजवा दिया है |  विधायक की हालत देख के साफ़ समझा जा सकता है कि उनकी सुनवाई न सरकार में हो रही है और न उनकी पार्टी में | इसलिए मजबूरन विधायक को जनता के सामने रोना पड़ रहा है  |