कांग्रेस विधायक तरवर सिंह का दर्द छलका
अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा पाने के कारण कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी की आँखें छलक आयीं | मंच से किसानों को सम्बोधित करते हुए लोधी रोने लगे और कहा इन बेईमानों ने बन्दा का खाद उपचुनाव वाले पृथ्वीपुर इलाके में भेज दिया है |
खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है | अधिकांश किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है .| ऐसे में बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी अपनी बेबसी पर मंच से रो दिए | किसानों को संबोधित करते हुए विधायक तरवर सिंह को रोना आ गया और उन्होंने कहा किसानों ने मुझे चुना लेकिन देखिये हमारे बंडा इलाके को मिलने बाले खाद को इन बेईमानों ने पृथ्वीपुर विधानसभा चुनाव वाले इलाके में भिजवा दिया है | विधायक की हालत देख के साफ़ समझा जा सकता है कि उनकी सुनवाई न सरकार में हो रही है और न उनकी पार्टी में | इसलिए मजबूरन विधायक को जनता के सामने रोना पड़ रहा है |