बुंदेली टेराकोटा कला को मिलेगा बढ़ावा
 Shivraj Singh Chauhan

मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से बनाये दीपक

बुंदेलखंड के उत्पादों को मिलेगा बाजार

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नोनेराम प्रजापति के साथ चाक पर स्वयं मिट्टी का एक गमला और दीया बनाया  | उन्होंने स्व सहायता समूहों से चर्चा की और कहा बुंदेलखंड की टेराकोटा कला को बढ़ावा देने के साथ उन्हें बाजार भी दिलवाया जाएगा  | 

शुक्रवार को शिवराज राजनगर विकासखंड के ग्राम धमना में नोनेराम प्रजापति के घर पहुंचे  | उन्होंने परिवार के सदस्यों  के साथ  मिलकर उनके हाथों से बना शुद्ध बुंदेली भोजन किया |  प्रजापति परिवार और वहां उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुख्यमंत्री ने चर्चा करके उनके हालचाल जाने

|  उन्होंने रोशनी स्वसहायता समूह धमना की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की |  उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की टेराकोटा जैसी प्राचीन कला को विकसित करके रोजगार से जोड़ने की जरूरत है |  इसे बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय बाजारों में उत्पादों के विक्रय का उचित प्रबंध किया जाएगा   | मुख्यमंत्री चौहान ने नोनेराम प्रजापति के साथ चाक पर स्वयं मिट्टी का एक गमला और दीया बनाया  | उन्होंने कहा कि मिट्टी निर्मित उत्पादों के लिए मिट्टी की सुलभ उपलब्धता की व्यवस्था बनाई जाएगी |  इसके अतिरिक्त माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा  | उन्होंने जनता से मिट्टी के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने की अपील की, जिससे इनके उत्पाद की मांग बढ़ सके  | उन्होंने लोगों से कोरोना के टीके लगवाने की अपील भी की   |  इस दौरान मुख्यमंत्री   चौहान को स्वसहायता समूह की महिलाओं ने दीपावली के उपहार के रूप में हस्तनिर्मित मिट्टी के दिये और अन्य उत्पादों का गिफ्ट हैम्पर सौजन्य भेंट किया |