ज़हरीली शराब पीने से दो युवको की मौत
 death by alcohol

पुलिस कर रही है मामले की  तहकीकात

 

छतरपुर में शराब पीने से दो युवको की मौत  हो गई जिस पर  मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से जान जाने की  आशंका जताई है |  पुलिस मामले

की जांच कर रही है  | 

छतरपुर में  गढीमलहरा थाने के गुरसारी गांव में ज़हरीली शराब पीने से दो युवको की मौत हो गई  |  मृतकों के नाम मूरत यादव और राजेंद्र राजपूत बताए

जा रहे है  |  मृतक के परिजनो ने जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका  जताई है  | पुलिस का कहना है  मृतक युवको  की   पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद ही  मौत  के  कारण की पुष्टि की जा सकेगी  |