Since: 23-09-2009
कांग्रेस शासित राज्यों पर वैट घटाने का दबाव
केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की और इसके बाद भाजपा शासित अधिकांश राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल पर से वैट टैक्स कर दिया गया। इस कारण पेट्रोल डीजल की कीमत में काफी गिरावट दर्ज गई है। साथ ही अब कांग्रेस शासित राज्यों पर भी कीमत कम करने का दबाब बढ़ गया है। गौरतलब है कि 4 नवंबर से पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम हो गई, लेकिन ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि ईंधन पर से केंद्र व राज्य सरकारों के टैक्स कम कर देने से भले ही तेल अभी सस्ता हो गया हो, लेकिन आने वाले महीनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से उछाल आ सकता है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक प्रमुख वजह कोरोना महामारी भी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |