ब्रेक फेल होने से सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा
 Mustard oil filled tanker overturned

सड़क पर बही सरसों के तेल कि नदी लूट मची

 

सरसों तेल से भरे टैंकर के अचानक ब्रेक फेल हो गए  | और टैंकर पलट गया  टैंकर पलटने से तेल सड़क पर बहाने लगा और सड़क पर तेल का तालाब बन गया  | 

इंदौर बायपास रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ब्रेक फेल होने  टैंकर ने नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा तो सड़क  पर सरसों तेल का तालाब बन गया  |  बढ़ती मगँगाई में जब तेल की नदी फ्री में बहती मिल जाये तो कौन नहीं बटोर कर ले जाना चाहेगा   | टैंकर के पलटने के बाद ड्राइवर क्लीनर भाग निकले  |  तो लोगों को भी तेल लूटने का अच्छा मौका मिल गया  | और आसपास के लोग सरे काम काज छोड़ कर बर्तन और डिब्बों लेकर सरसों तेल को भरने में जुट गए  |  डंपर चालक और कंडक्टर को मामूली चोट आई है  |