Since: 23-09-2009
घर जाकर पीएम मोदी ने दी बधाई
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सोमवार को 94 साल के हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने आडवाणी के घर पहुंचकर बधाई दी। आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता हैं। वह लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं। लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA सरकार में गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। वह 10वीं लोकसभा और 14वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता थे। वह 2009 के आम चुनावों में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे।
2015 में उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |