दो जवानों की मौके पर ही हो गई मौत
दो जवानों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
तीन घायल को इलाज के लिए रायपुर भेजा
छत्तीसगढ़ में जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन करने वाले थे | ठीक उससे पहले कैम्प में गोलीबारी शुरू हो गई | जिसमे दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए | दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | यह गोलीबारी एक जवान ने ही की थी जिसे पकड़ लिया गया है |
लिंगमल्ली कैंप से सुबह बड़ा आपरेशन लांच होना था | तड़के चार बजे से जवान इसकी तैयारी में लगे थे | लेकिन उससे ठीक पहले अचानक कैंप में ताबड़तोड़ गोली चलने लगी और अफरा-तफरी मच गई | साथ ही जवानों को लगा कि नक्सली हमला हुआ है लेकिन बाद में स्थिति साफ हुई कि गोलिबारो एक जवान ने ही की है | आरोपी जवान रितेश रंजन को पकड़ लिया गया, तब तक कैंप के दो जवान शहीद हो गए थे, बाकी बुरी तरह घायल थे | सभी को सीमावर्ती आन्ध्रप्रदेश के भद्राचलम ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू हुआ | लेकिन वहां पर दो और जवान की मौत हो गई | बाकी एक की स्थिति सामान्य है और दो को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया है | जानकारी के मुताबिक दो-तीन दिन पहले आरोपी जवान रितेश रंजन व अन्य जवानों के बीच हल्की नोक-झोक हुई थी | जिस कारण उसने ये गोलीबारी की एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अलसुबह दुर्भाग्यजनक घटना घटित हुई है, जिसमें सीआरपीएफ के 4 जवान की मौत हो गई और 3 जवान घायल है |