सरकार ने एफडीआई के दरवाजे खोले
मोदी सरकार ने बजट में एफडीआई के लिए दरवाजे खोल दिए। उन्होंने रक्षा के साथ ही बीमा सेक्टर में भी 49 फीसद एफडीआई का फैसला किया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी बसाने के लिए भी एफडीआई से धन जुटाया जाएगा।वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में एलान किया कि देश में सौ स्मार्ट सिटी बनेंगी। इनके लिए सात हजार 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। विदेशी निवेश शर्तों को आसान बनाया जाएगा।नौ हवाई अड्डों पर वीजा ऑन अलाइवन का प्रस्ताव भी किया गया। किसान विकास पत्र फिर से लाया जाएगा।