बाघों की मौत में मध्यप्रदेश नंबर वन
उमरिया के बांधवगढ़ में वर्चस्व की लड़ाई में एक 5 वर्ष के बाघ की जान चली गई | मध्य प्रदेश में 11 माह में अब तक 35 बाघों की मौत हो चुकी है अगर हालात यही रहे तो मध्य प्रदेश से टाइगर स्टेट का दर्जा भी छिन सकता है |
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक बाघ की फिर मौत हो गई | बताया जा रहा है की बाघिन ने अपने शावकों की जान बचाने के लिए बाघ पर हमला कर उसे मार दिया | बांधवगढ़ के पतौर रेंज में बाघिन अपने दो शावकों के साथ मौजूद है | और यही वजह रही है की उसने नर बाघ से अपने बच्चो को बचाने के लिए मार दिया | बाघ की मौत की खबर तब सामने आई जब पेट्रोलिंग करने पहुंची टीम ने बाघ के शव को देखा .| मध्य प्रदेश में 11 माह में 35 बाघों की मौत हो चुकी है | देश भर में अभी तक 107 बाघों की मौत हो चुकी है | जिसमे बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10, कान्हा नेशनल पार्क में 5, पन्ना
नेशनल पार्क में 1, और पेंच नेशनल पार्क में 4 बाघो की मौत हो चुकी है | वही आश्चर्य की बात यह है 15 बाघों की मौत प्रदेश के सामान्य वन मंडल और
सेंचुरी क्षेत्रों में.ही हुई है | घटना के बाद बमेरा गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है | ग्रामीणों को घटना स्थल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है |