CM शिवराज ने पृथ्वीपुर में की कई बड़ी जनहित की घोषणाएं
 Shivraj Singh Chauhan

सीएम राइस स्कूल ,सड़क निर्माण ,सौंदर्यीकरण ,पुल निर्माण

पंचायत भवन ,खेल मैदान ,अम्बेडकर भवन के साथ कई घोषणाएं

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की  | कमलनाथ कहते  हैं कि शिवराज  तो नारियल जेब में धरे रहते हैं  | और हर  कहीं नारियल फोड़ देते हैं  | उन्होंने कहा  कमलनाथ आज सुन लें कितने नारियल फोड़े हैं हमने |  और  किस-किस जगह नारियल फोड़े हैं  |  इस दौरान उन्होंने  पृथ्वीपुर में कई बड़ी जनहित और विकास की घोषणएं की  | 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ के नारियल फोड़ने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की  | कमलनाथ को हम बताएँगे की कहाँ कहाँ  नारियल हमने फोड़े हैं |  उन्होंने कहा  पृथ्वीपुर में सीएम राइस स्कूल खोलने का ₹18 करोड़ का नारियल है  | हमने दूसरा नारियल फोड़ा रोहतेरा, कोली, सिमरिया 6 किलोमीटर सड़क निर्माण का,  जेरौन में नाला निर्माण होगा , हमने नारियल फोड़ा अंबेडकर भवन निर्माण का, हमने नारियल फोड़ा जेरौन में बस स्टैंड  निर्माण का,  तालाब के सौंदर्यीकरण का | दिगौड की तहसील का  पूरे  मंत्रिमंडल के सदस्य बैठे हैं कल ही तय करके पूरी पोस्ट सैंक्शन कर दी हैं  | उन्होंने कहा कमलनाथ जान लें  हमने नारियल फोड़ा पृथ्वीपुर में राधा सागर तालाब के सुंदरीकरण का  ,पाइप लाइन के विस्तार का  , तिराहा के सौंदर्यीकरण,और सिटी में जब घुसो तो अच्छो एंट्रेंस गेट का  शिवराज ने कहा कमजोरों को कोई सताए नहीं इसलिए,पृथ्वीपुर में जिम भी बनेगी |  उसका भी नारियल फोड़ दिया